नमस्ते दोस्तों, TechZoneHi Technology Blog Website में आपका स्वागत है.
Mobile Phone in Hindi : यदि एक जगह से दूसरे जगह जाना चाहते है या कुछ खरीदना चाहते है. तो मोबाइल एप्लिकेशन का USE कर उसे बूक कर देते है और अपना समय बचाकर लुप्त उठा सकते है. हर कोई व्यक्ति आज सॉफ्ट जीवन जीना चाहता है. सॉफ्ट बोले तो कम समय मे ज्यादा आनंद उठाना चाहते है.
आइए दोस्तों, आपका समय बर्बाद ज्यादा न करते हुए इस पोस्ट को आपकी जानकारी के लिए आगे बढ़ाते हुए जानेंगे और समझेंगे कि Mobile क्या है (What is Mobile Phone in Hindi) और मोबाइल के फायदे और नुकसान क्या है.
एक तरह से सोचे तो आज हमलोग का लाइफ अधिकांशतः मोबाइल से ही Connected है. सुबह उठने से लेकर रात सोने तक किसी-न-किसी तरह हम मोबाइल पर ही निर्भर रहते है, क्योंकि आए दिन हमारा दिनचर्या ही कुछ अजीबो तरह का बन गया है. आगे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु को समझते है.
Image Of Mobile Phone in Hindi
Mobile क्या है – What is Mobile Phone in Hindi
मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र (DEVICE) है. जिसे हम छोटा COMPUTER कहते है. आज लोग मोबाइल पर पूर्णतः निर्भर है, क्योंकि आज हर कोई व्यक्ति डिजिटल लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते है.
आजकल मोबाइल एप्लिकेशन का USE करके समय को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है.
लेकिन जो चीज फायदे होते हैं, उसी चीज से नुकसान भी हो सकते हैं.
इसीलिए मोबाइल फोन को फायदे के लिए इस्तेमाल करें, न कि ज्यादा नुकसान कराने के लिए.
मोबाइल फोन से दूर के लोगों से आसानी के साथ बातचीत किया जाता है, जो कि दूर होते हुए भी पास होने का अनुभव या महसूस कराता है.
मोबाइल (Mobile Phone) के फायदे – Advantages of Mobile Phone in Hindi
1. सबसे खास बात ये है कि लोग एक-दूसरे मौखिक रूप से जुड़े रहते है. जिससे लोगो मे प्रेम-भाव कि भावना रहता है. लोग अपना दुख-सुख का आनंद लेते रहते है.
2. मोबाइल हमारा टाइम पास आसानी से करने मे मदत करता है. जैसे हम ट्रेन और बस मे सफर कर रहे है, उस टाइम हम अपना समय आसानी से मनोरंजन कर व्यतीत कर सकते है.
3. मोबाइल से हम किसी भी व्यक्ति से विडियो कॉल Live बात कर सकते है. उस व्यक्ति का हालात देख कर खुशी/दुख का अनुभव कर सकते है.
4. MOBILE से हम बिजनेस कर सकते है, और लाखों रूपये कमा सकते है. क्योंकि आज लाखों लोग SOCIAL मीडिया के जरिए कमा रहे है, क्योंकि हर एक छोटी से छोटी कम्पनी मोबाइल से हैंडल होता है.
कुछ कंपनी जैसे - YOUTUBE, FACEBOOK, INSTAGRAM, TELEGRAM AND ETC.
ये सभी कंपनी लाखों का Earning कर रही है.
5. MOBILE से हम कभी भी BANKING सेवा का उपयोग कर सकते है. जैसे:- UPI, NEFT, M2M, BANK TO OTHER BANK TRANSFER.
6. MOBILE से हम सभी प्रकार का गेम खेल सकते है या सीख सकते है.
मोबाइल (Mobile Phone) के नुकसान – Disadvantages of Mobile phone in Hindi
1. MOBILE का ज्यादा उपयोग करने से आँखों की बीमारी जल्द उत्पन्न होती है. बुढ़ापे वाला रोग जवानी/ बचपना मे ही उत्पन्न होते है.
2. आज युवा अपने टाइम को GAMING मे घंटों टाइम पास कर जिंदगी बर्बाद कर रहे है.
3. नौजवान आज मानसिक रूप से बीमार हो रहे है. क्योंकि एक सर्वे मे पाया गया है, कि मोबाइल के जरिए लोग बहुत से अश्लील वेबसाइट पर जाकर अपनी मानसिकता को कुड़ा समान बना रहे है. तरह तरह के क्राइम को अंजाम देते है.
4. मोबाइल से हमेंशा अनेकों तरह के रेडिएशन निकलते रहते है जो मानव शरीर को नुकसान पहुँचाता है.
5. इन दिनों आज पूरी दुनिया मे अधिकांश बच्चे को सॉफ्ट नशा के शिकार है. जैसे Video Gaming की लत, Social media का लत , सॉफ्ट चोरी करना जैसे बिना बताए पापा का ATM से GAMING पॉइंट खरीद लेने जैसे अनेकों कांड हो रहे है. आप के अगल-बगल मे भी ये मरीज मिलते होंगे.
Mobile फोन काम कैसे करता है – How Does Mobile Works in Hindi
मोबाइल फोन इस प्रकार काम करता है- बहुत ही रोचक कहानी है इसके पीछे इस आर्टिकल को आप पढ़ कर बहुत ही अपने आप को सकारात्मक अनुभव करेंगे. क्योंकि है हि कुछ ऐसा रोचक बाते जो इस प्रकार है. तो दिल थाम कर इस आर्टिकल को पढ़िये -
मोबाइल फोन से जब हम किसी भी प्रकार का बात करते है. किसी से तो वो एक DATA होता है मेरे मोबाइल के लिए. फिर मेरे मोबाइल मे साउण्ड को संग्रह करने के लिए कुछ SOFTWARE और HARDWARE की आंतरिक संरचना होती है. जो हमलोगो की भाषा को मशीन कोड(0,1) मे बदल कर टावर सिंगनल के रास्ते अपने गंतव्य फोन तक पहुँचाकर फिर उस सिंगनल को मोबाइल फिर उसे User Friendly Language में चेंज कर किसी अन्य व्यक्ति को सुनाई देता है.
हैलो ! हैलो !
कैसे है? ठीक है.
क्या हाल है.
ये साधारण सा टेक्नोलॉजी है. यदि आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट कर सुझाव दे. धन्यवाद !
Mobile Phone का इतिहास – History of Mobile Phone in Hindi
यदि आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपके मन मे कोई ऐसा सवाल ही नहीं बचेगा. मोबाइल फोन के संदर्भ मे क्योंकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पूरी तरह पारदर्शी होती है, जिसे हम काफी Research कर आपलोगो के बीच रखता हूँ.
मोबाइल फोन का इतिहास ही कुछ अलग रहा है. सबसे पहले मै आपको बता देना चाहता हूँ कि कुछ Key Points है, जिसे आप Carefully Read करें.
– मार्टिन कूपर ने दुनिया का सबसे पहला हाथ से चलाने वाला मोबाइल फोन न्यू वर्क शहर मे 1973 मे लौंच किया.
– मोटरोला कंपनी ने दुनिया में सबसे पहले हाथ से चलाने वाला मोबाइल फोन का आविष्कार किया.
– इस मोबाइल फोन का वजन 2 KG था.
मोबाइल फोन के इतिहास को आसान शब्दों में समझने के लिए इसे तीन भागों मे बांटा गया है.
1. प्राचीन मोबाइल काल
2. मध्य मोबाइल काल
3. आधुनिक मोबाइल काल
1. प्राचीन Mobile काल :- 1973-2000
2. मध्य Mobile काल :- 2001-2010
3. आधुनिक Mobile काल :- 2011- आज तक
निष्कर्ष (Conclusion) :-
प्रिय पाठकों, हमें पूरी उम्मीद के साथ आशा है कि आपको इस पोस्ट को पढ़कर और समझकर जानकारी हासिल हो गई होगी कि Mobile क्या है (What is Mobile Phone in Hindi) और मोबाइल के फायदे और नुकसान क्या है.
समय के अनुसार इस ब्लॉग पर Technology से संबंधित अच्छी तथा सटीक जानकारी भविष्य में दी जाएगी.
इस ब्लॉगपोस्ट के द्वारा यह जानकारी पढ़कर आपको कैसा लगा. यदि आपको वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके कार्य करने के लिए मनोबल बढ़ा सकते हैं.
इस पोस्ट पर समय देने के बहुत-बहुत आपका धन्यवाद!