Video Editing Software in Hindi : प्यारे दोस्तों, जिस प्रकार से Video Content का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, उसी प्रकार से Video Editing का भविष्य उज्जवल हो रहा है.
एक सचिन नाम का लड़का था, जिसे Video Editing में Career बनाना था. लेकिन शुरूआती समय में वीडियो एडिटिंग का V भी नहीं आता था, उसके बाद क्या था उसने हर दिन Internet के द्वारा सर्च कर करके पूरी Video Editing का Basic Concept सीख लिया था. उसके बाद क्या था अब उसने Video को स्मार्टफोन से Shooting करके Video Editing Software में अपने विडियो को Edit करना शुरू कर दिया था.
धीरे-धीरे प्रतिदिन कोई-न-कोई Video Editing करता रहा और अब उसने Video Editing Skill के माध्यम से Clients का Video को Edit करके महिनों में हजारों से लाखों पैसे कमा पाता है, क्योंकि निरंतर अभ्यास करने से Video Editor Expert बन चुका है.
यह Storytelling एक काल्पनिक है, लेकिन वास्तविक में इसी प्रक्रिया के तहत एक अच्छा Video Editor बन पाते है.
पाठकों, क्या आप भी Video Editing Software से Video Editing करना चाहते है, तो सबसे पहले Video Editing Software के बारे में Basic जानकारी हासिल कर लेना चाहिए.
आइए दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानकारी पाने की कोशिश करते है कि वीडियो एडिटिंग क्या है - What Is Video Editing In Hindi, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर क्या है (What Is Video Editing Software In Hindi), सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर - Best Video Editing Software in Hindi.
Image Of Best Video Editing Software in Hindi
वीडियो एडिटिंग क्या है – What Is Video Editing In Hindi
Video Shooting करने के बाद विडियो को Sequence में Arrangement करके Video Editing किया जाने वाले प्रक्रिया ( Process ) को Video Editing ( विडियो संपादन ) कहा जाता है.
जैसा आप टेलीविजन में Movies, Shows, Music इत्यादि देखते है – आपको बताना चाहता हूँ कि शुरूआती समय में Raw Video File को शानदार तरीके से प्रस्तुत करने के लिए Video Editing Skill का इस्तेमाल करके जबरदस्त Movies, Shows इत्यादि बनाया जाता है.
Video Editing करने से पहले Video Raw File, Audio Or Music, Background Sound Effects, Green Screen Video, Video Footage Clips इत्यादि की जरूरत होता है, जिससे Video Editor अपनी Skill की मदद से एक बेहतरीन Video को Ready करता है. ये सभी विडियो से संबंधित प्रक्रियाएँ ही Video Editing के अंतर्गत आता है.
कोई भी Raw Video Files को प्रोफेशनल तरीके से Edit करने के लिए Video Editing Software की जरूरत होता है, जिसमें कई विडियो को एक साथ Editing किया जाता है.
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर क्या है – What Is Video Editing Software In Hindi
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा Raw Footages को Edit करने के बाद तैयार किया जाता है, उसके बाद Ready Video को किसी Platform पर Publish करके Public के लिए Live ( लाइव ) किया जाता है.
Multi Camera के Clips को एक Sequence के साथ सजाकर एक बेहतरीन विडियो को बनाने के लिए ही
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है.
Video Editing के लिए कौन-सा सॉफ्टवेयर सीखना पड़ता है?
- Final Cut Pro
- Adobe Premiere Pro
- Basic Level Video Editor Software
- Middle Level Video Editor Software
- Expert Level Video Editor Software
- Professional Video Editing Software
टॉप सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर – Best Video Editing Software in Hindi
1. Final Cut Pro - Video Editing Software For
macOS
Storytelling को अच्छी तरह से प्रस्तुत करने के लिए एक Video Editing Software जिसका नाम Final Cut Pro है. यह सॉफ्टवेयर Operating System macOS केवल सपोर्ट करता है, क्योंकि Apple Products के लिए इसे Design और Develop किया गया है.
इस सॉफ्टवेयर में कई विशेषताएँ पाये जाने के कारण ही एक प्रोफेशनल Video Editor Expert बेहतरीन विडियो को Arrangement करके तैयार कर पाते है.
Short Description :-
Final Cut Pro – Video Editing Software
Software License: Commercial Proprietary Software
Operating System: macOS 11.5.1 or later
Developer: Apple, Macromedia
2. Adobe Premiere Pro - Professional Video Editing Software
Adobe Systems Company के द्वारा बनाया गया हुआ यह Software वीडियो एडिटिंग करने के लिए प्रसिद्ध होने के कारण ही कई प्रोफेशनल Video Editors इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं.
यदि आप इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसका Paid Software के रूप में कर सकते है, जो कि वीडियो एडिटिंग की यात्रा को और अधिक निखार सकता है.
इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को अच्छी तरह से सीखकर इस्तेमाल करने से आपका विडियो का Output अच्छा आ सकता है, क्योंकि यह सॉफ्टवेयर शुरूआती समय में Complex लगता है लेकिन धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल करना आसान हो जाता है.
3. DaVinci Resolve - Expert Level Video Editor Software
इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल High Quality Video को बनाने में अधिक किया जाता है.
Television विडियो को Editing करने से लेकर Final Video तैयार करने तक का प्रक्रिया इसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से किया जाता है.
यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Market में विडियो में Color Grading करने के लिए ही विख्यात या प्रसिद्ध है.
प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करने वाले व्यक्ति भी Color Grading को करने के लिए इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए सलाह देते हैं.
Color Grading Technique से किसी भी विडियो में जबरदस्त तरीके से प्रस्तुत करने के लिए जान डाल देता है, जो कि एक विडियो के Engagement Levels को और अधिक बढ़ा देता है.
4. Wondershare Filmora X - Middle Level Video Editor Software
जैसा आप जानते है कि Video Content को Edit करने के लिए हमें कोई वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को Computer में Install करके इस्तेमाल करना होता है.
Video को कम समय में Editing करके तैयार करने के लिए यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपके लिए बेहतरीन हो सकता है, क्योंकि इस सॉफ्टवेयर में कई सारे बना हुआ Transitions, Elements, Effects, Clips इत्यादि उपलब्ध होने के कारण किसी विडियो को बनाना आसान लगता है.
यदि आप केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विडियो अपलोड करना चाहते है तो इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल Paid Software खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अपना बजट को ध्यान में रखना आपकी जिम्मेदारी होनी चाहिए.
5. OpenShot Video Editing Software - Basic Level Video Editor Software
यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए आपको निःशुल्क ( Free ) मिल जाता है, यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Open Source Software के रूप जानते है.
6. Shotcut Video Editing Software - Basic Level Video Editor Software
जैसा कि आप जानते है कि किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए हमें Free या Paid Software के माध्यम से प्राप्त होता है, जिसे Computer में Install करके Use करना होता है.
यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Open Source होने के कारण ही फ्री में इस्तेमाल करके विडियो को बना सकते है.
Beginners Video Editor के लिए यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर अच्छा हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आप सीखते जाएँगे, ठीक उसी प्रकार से Advance वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Paid में खरीदकर इस्तेमाल कर सकते है.
7. Blender Video Editing Software - Middle Level Video Editor Software
यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की सहायता से आप 3D Videos भी बनाकर अपना हुनर दिखा सकते है.
दोस्तों यदि आप 3D Animation विडियो बनाना चाहते है तो इस Blender Video Editing Software का इस्तेमाल करके बना सकते है.
यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री होने के कारण आप इसका इस्तेमाल निःशुल्क में कर सकते हैं और 3D Video Animator बनकर पैसे भी कमाई कर सकते हैं.
Video Editing Course कैसे सीखें - How To Learn Video Editing Course in Hindi
Video Editing Course को सीखने के लिए आप YouTube Platform का इस्तेमाल करके फ्री में सीख सकते है.
इतना बात को ख्याल में रखे जितना आप Practical करेंगें उतना आपको बारीकी से समझ में आएगा.
आशा करता हूँ कि आप भविष्य में Video Production से जुड़कर अपनी Video Editing की यात्रा शुरू कर सकते है.
क्या Video Editing में अपना भविष्य बना सकते है ?
वीडियो प्रोडक्शन में प्रवेश करने से पहले कई लोगों के मन में सवाल होता है कि वीडियो एडिटिंग में भविष्य बन पाएगा या नहीं.
दोस्तों, एक्सपर्ट लोगों का कहना है कि भविष्य में टेक्स्ट Content से ज्यादा वीडियो Content ही चलेगा. इसलिए वीडियो प्रोडक्शन में जॉब मिलना आसान भी हो सकता है.
लेकिन उसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग Skill अच्छी तरह से सीखना होगा और उसमें मास्टर बनना पड़ेगा, तभी आपको कोई काम करने के लिए चुन सकता है.
निष्कर्ष ( Video Editing Software in Hindi ) :–
प्यारे दोस्तों, आपने इस Software Tips के ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानकारी हासिल करने की कोशिश किए है कि वीडियो एडिटिंग क्या है - What Is Video Editing In Hindi, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर क्या है (What Is Video Editing Software In Hindi), सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर - Best Video Editing Software in Hindi.
आशा करता हूँ कि आपको पढ़कर कुछ नया समझने और सीखने को मिला होगा. इस पोस्ट में दिए हुए सॉफ्टवेयर को इंटरनेट की सहायता से सीखकर एक अच्छा प्रोफेशनल Video Editor बनकर पैसे भी कमाई कर सकते हैं.
दोस्तों, अपना समय इस पोस्ट पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ, आपसे नई ब्लॉग पोस्ट में फिर से मुलाकात करते है.