नमस्ते दोस्तों, इस TechZoneHi Technology Blog में आपका स्वागत है.
DSLR Camera in Hindi : डिजिटल दुनिया में कैमरा को चलाना और कैमरा का इस्तेमाल करना साधारण-सी बात है. लेकिन शुरुआती में हमें कैमरा के बारे में बहुत कुछ जाने की जरूरत होता है जो हम नहीं जानते हैं.
इस पोस्ट में अच्छी तरह से DSLR कैमरा के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए बहुत ही जरूरी होता है.
जी नमस्कार मित्रों, मेरे DSLR Camera ब्लॉग पोस्ट में आपका फिर से स्वागत करता हूँ. आज हम आपके लिए लाये है. DSLR CAMERA के बारे में सम्पूर्ण जानकारी, जैसे ही कैमरा का नाम सुनते है तो हमे फोटो खिचने वाला यंत्र समझ में आता है.
आइए पाठकों इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि DSLR Camera (DSLR कैमरा) क्या है–(What is DSLR Camera in Hindi) तथा DSLR Camera कैसे काम करता है, DSLR कैमरा कैसे चलाये और फोटो कैसे खींचे?, और बहुत सारे सवालों का जवाब आपको इसी ब्लॉग पोस्ट में मिलेगा जो कि आपके लिए विशेष ज्ञान हो सकता है.
जी हाँ बिलकुल कैमरा का मतलब ही होता है कैद करने वाले यंत्र. मैं आपको सरल भाषा में कैमरा का परिभाषा बताते है तो "वैसे यंत्र जो सॉफ्ट तरीके से किसी वस्तु को आसानी से कैद कर ले उसे कैमरा कहते है".
जहाँ तक DSLR कैमरा की बात है तो आप इसी ब्लॉगपोस्ट में इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे. तो दोस्तों आगे दी गई जानकारी को पढ़ना ना भूले.
सबसे पहले हम CAMERA के बारे में जानते है कि क्या होता है Camera और उसका क्या अर्थ होता है. तो कैमरा का मतलब क्या होता है.
कैद करना वाला हथियार और इसका परिभाषा कुछ इस प्रकार है "कि वैसा यंत्र (DEVICE) जो किसी वस्तु (OBJECT) को सॉफ्ट तरीके से कैद करने मे सक्षम हो उसे कैमरा कहते है".
आज तो स्मार्ट फोन के कैमरे से सबसे ज्यादा फोटो खिचे जा रहे है. लेकिन एक मोबाइल फोन कैमरा फोटो और एक कैमरा के फोटो मे जमीन आसमान का फर्क होता है.
तो आज भी कैमरा से फोटो शूट करने का आनंद ही कुछ और है. क्योंकि शानदार, जानदार फोटो शूट करना कैमरा से ही संभव है. खासकर आज-कल तो DSLR कैमरा का जमाना है इससे फोटो में तो चार चाँद लग जाता है.
हम पहले आपको इसके बारे मे विस्तार से समझाते फिर ये काम कैसे करता है. ये सारी जानकारी हम इसी ब्लॉगपोस्ट में जानेंगे.
Image Of DSLR Camera in Hindi
DSLR Camera क्या है ? (What is DSLR Camera in Hindi)
DSLR कैमरा शब्द में ही उसका परिभाषा छिपा है. DSLR मतलब डिजिटल सिंगल लेंस रिफ़्लेक्स. इसका मतलब है कि एक डिजिटल सिंगल लेंस की सहायता से किसी भी वस्तु को कैप्चर (कैद) करना है.
DSLR कैमरा में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेंसर लगा होता है, जिसके कारण हम करेंट इमेज को आसानी से देखकर उसे रिमूव/ डिलीट कर सकते हैं.
एक रोचक बात बताता हूँ –
DSLR कैमरा से पहले एक SLR कैमरा हुआ करता था, जिसमें दो लेंस लगा रहता था. एक लेंस ऑब्जेक्ट को फोकस करता था तो दूसरा ऑब्जेक्ट को कैप्चर करता था. वो कैमरा आज भी उपलब्ध है.
हर एक कैमरा का गुणत्व अलग-अलग है. एक छोटी सी बात समझने योग्य है कि किसी भी यंत्र (DEVICE) का जैसे-जैसे शोधन होता है, वैसे-वैसे नया फीचर जुड़ते जाते हैं.
उसी प्रकार DSLR से पहले SLR कैमरा आया, फिर DSLR कैमरा आया. जिसमें सिंगल लेंस ओप्टिमैजेशन फीचर आया. इलेक्ट्रॉनिक दुनिया का विकास सदियों से ऐसे ही चला आ रहा है.
DSLR कैमरा का फुल फॉर्म क्या है – Full form of DSLR in Hindi
DSLR कैमरा का Full Form नीचे अंकित की गयी है.
D = डिजिटल
S = सिंगल
L = लेंस
R = रीफ्लैक्स
DSLR का पूरा नाम – डिजिटल सिंगल लेंस रीफ्लैक्स ( DIGITAL SINGLE LENS REFLEX ) है.
DSLR कैमरा के पार्ट्स क्या क्या है? – ( Parts of DSLR Camera in Hindi )
जिस प्रकार हर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का कुछ हार्डवेयर होता है, उसी प्रकार DSLR कैमरा का भी कुछ महत्वपूर्ण HARDWARE है.
जो इस प्रकार है –
जैसे :- फोकस स्क्रीन, कोंडेंसर लेंस, व्यू फ़ाइंडर, सुटर इत्यादि.
ये कुछ महत्वपूर्ण HARDWARE है, जिसका देखभाल हमें हमेंशा करना चाहिए.
DSLR कैमरा कैसे काम करता है ? –Working Process of DSLR Camera in Hindi
DSLR कैमरा कैसे काम करता है : यदि आप नहीं जानते है तो अब घबराने कि जरूरत नहीं है. आपका समय ज्यादा न लेते हुए मैं आपको बहुत-ही सटीक और सुलझेवार तरीके से समझाना चाहता हूँ.
नीचे दिये गए कुछ बिंदु के माध्यम से –
* मेरे प्यारे पाठकों, क्या आपने कभी सोचा है कि मेरे आखों में किसी भी वस्तु का इमेज कैसे कैद होता है. यदि आपका उत्तर ना है तो चलिए जानते है.
* सूर्य का प्रकाश किसी भी वस्तु को कैद करने के लिए अहम होती है.
* सूर्य का प्रकाश किसी वस्तु पर जाती है फिर लौटकर हमारी आखों के रेटिना तक आती है.
* फिर रेटिना उसे READ कर लेता है, उसके बाद उसे इमेज फॉर्मेट में SAVE कर लेता है दिमाग में. तो इस तरह आपको मोटा-मोटी जानकारी प्राप्त कर चुके है कि मानव आँखें किस तरह इमेज कैद करती है.
"अब आप आसानी से समझ जाएंगे कि DSLR CAMERA कैसे फोटो कैद करता है या कैसे कार्य करती है." तो चलिए जानते है :–
Steps :–
* सबसे पहले कैमरा दृश्मान वस्तु को फोकस लेंस के दोबारा फोकस करती है.
* फिर फोकस की गयी वस्तु (Object) को लेंस की सहायता से कैद कर ली जाती है. फिर उसे हम देख सकते हैं क्योंकि DSLR CAMERA में इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेन्सर होता है जिसके कारण.
* आप उस वस्तु को आसानी से देख सकते है और डिलीट या REMOVE भी कर सकते हैं.
* "मेरे प्रिय पाठकों " मेरा हमेंशा कोशिश रहता है कि कोई भी जानकारी आप तक स्पष्ट और सुलझेवार तरीके से आप तक पहुँचे ताकि आपको सहजता और सरलता महसूस हो सके.
DSLR कैमरा कैसे चलाये और फोटो कैसे खींचे ?
यदि आप DSLR CAMERA से फोटो CLICK करना चाहते है तो अब हुआ बहुत ही आसान क्योंकि आपके लिए लेकर लाए है मजेदार आर्टिकल जिससे आप भी Expert बन सकते है. तो "देर किस बात की" कुछ SIMPLE सा स्टेप जो निचे दी गई है. उसे फॉलो कीजिये फिर आप भी EXPERT बन जाएंगे.
Note :– यदि आप कैमरा चलाने के प्रक्रिया को सीख जाते हैं, तो समय के साथ नए-नए तरीकों को अच्छी तरह से सीखकर आप Beginners से Expert बनने तक का सफर आसानी से कर पाएंगे.
Step 1 :–
* कैमरा को ऑन कीजिये । फिर कुछ सेकेंड प्रतीक्षा कीजिये.
Step 2 :–
* फिर आप कैमरा स्क्रीन पर देखे.
* आप अपने इच्छा अनुसार IMAGE/ VIDEO जो भी खींचना चाहते है. उस विकल्प को चुनिये फिर OK बटन दबाईए.
Step 3 :–
* फिर आप जिस वस्तु को अपने CAMERA में कैद करना चाहते है, उसे वस्तु पर कैमरा को फोकस कीजिये.
* फिर OK क्लिक BUTTON को दबाये.
* ध्यान रहे फोटो खींचते वक्त आप कैमरा को हिला-डुला ना करें, अब आपका फोटो कैद हो गया. आप उसे SAVE या डिलीट कर सकते हैं.
NOTE :– हर कैमरा में पहले से ही AUTO सेटिंग रहता है. आप अपने मुताबिक उसे चेंज कर सकते है.
जैसा आप पिक्चर क्वालिटी को रखना चाहते है जैसे LOW या HIGH कर सकते है. आप अपने आवश्यकता के अनुसार हर एक सेटिंग को बदल सकते है और तरह-तरह के फोटो शूट का आनंद ले सकते है.
" अब हम जानते है कि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न नहीं होंगे DSLR कैमरा के बारे में. क्योंकि हम आपके लिए हमेंशा कनफ्यूजशन रहित ब्लॉग पोस्ट लाते है."
आज आपने क्या सीखा (DSLR Camera in Hindi) :–
प्रिय पाठकों, आपको DSLR Camera से संबंधित छोटी-छोटी जानकारी जरूर मिला होगा. हमें पूरा उम्मीद है कि अगर आपको DSLR कैमरा के बारे में विस्तृत से नहीं जानते होंगे तो कुछ नया आपको सीखने को जरूर मिला होगा.
आपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा कि DSLR Camera (DSLR कैमरा) क्या है–(What is DSLR Camera in Hindi) और DSLR Camera कैसे काम करता है, DSLR कैमरा कैसे चलाये और फोटो कैसे खींचे ?. और साथ में अन्य के बारे में पूरी जानकारी सीखें होगें.
तो मेरे प्यारे पाठकों, यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने मित्रों, दोस्तों, बंधुओं के साथ साझा करे ताकि उन तक इस प्रकार कि जानकारी पहुँच सके ताकि ये मेरा प्रयास सफल हो, ताकि
"सब पढ़े सब बढ़े" जिससे मेरा पूरा देश शिक्षित और समृद्ध हो.
तो मित्रों फिर मिलते है कुछ नये आर्टिकल के साथ इस आर्टिकल को रीड करने के लिए बहुत धन्यवाद आपको.
Digital India की ओर एक कदम...