नमस्ते दोस्तों, TechZoneHi टेक्निकल ब्लॉग में आपका स्वागत है.
Refrigerator in Hindi : सबसे पहले आप रिलैक्स हो जाइये फिर हम आपको Refrigerator के बारे में हर एक पॉइंट को बहुत ही सरल तरीके से हम आपको समझाने का कोशिश करूँगा.
आप नीचे दिये गए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको सरल रूप से सूक्ष्म ज्ञान अर्जित हो. तो दोस्तों देर किस बात की नीचे दिये गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़िये कि Refrigerator (फ्रिज) क्या है ( What is Refrigerator in Hindi ) और कैसे काम करता है?, Refrigerator Kya Hai Hindi.
Image : Refrigerator in Hindi
Refrigerator क्या है – What is Refrigerator in Hindi
Refrigerator एक ऐसा मशीन या यंत्र है,जो खाद्य पदार्थ को ठंडा करके उसे ठंडा रखती है.
फ्रिज एक कूलिंग मशीन है, जिसका कार्य किसी भी वस्तु को सुरक्षित स्टोर कर रखना होता है. ज्यादातर फ्रिज का उपयोग हम गर्मी के दिनों में करते है. क्योंकि गर्मी के दिनों में घरेलू वस्तु जैसे दूध, दही, फल, सब्जी, खाद्य-सामग्री इत्यादि खराब हो जाते है तो इसे सुरक्षित रखने के लिए हम इसे फ्रिज में रखना ज्यादा पसंद करते हैं.
क्योंकि फ्रिज में कूलिंग हवा बहती रहती है जिससे जीवाणु का विकास नहीं हो पाता है. जिससे फ्रिज में रखी गई कोई भी वस्तु खराब नहीं होता है और फ्रिज को हम इंग्लिश मे रेफ़िजेंरेटर भी कहते है.
फ्रिज (Refrigerator) कैसे काम करती है? – How Refrigerator works in Hindi
दोस्तों मैं आशा करता हूँ – आप समझ गए होंगे कि फ्रिज क्या है. तो अब आगे जानते है कि फ्रिज कैसे काम करता है.
तो देर किस बात की चलिए !
आइए जानते है –फ्रिज कैसे काम करता है.
तो फ्रिज को काम करने का एक प्री प्रोग्रामिंग सिस्टम है, जिसे हम स्टेप By स्टेप समझने की कोशिश करेंगे.
Note :– प्री प्रोग्रामिंग सिस्टम का मतलब होता है कि किसी स्थाई (फिक्स) तरीके से किसी भी काम को करना.
सबसे पहले हम जानते है कि फ्रिज का कॉम्पोनेंट (अंग) कितने है और कैसे काम करता है.
मुख्य पाँच तरह के कम्पोनेंट जो कुछ इस प्रकार है जो नीचे दी गयी है कृपया ध्यान से पढ़ें.
पार्ट –1
1. Compressor :-
➤ Compressor एक प्रकार का मोटर होता है जो हवा को एक जगह से दूसरे जगह भेजता है.
पार्ट –2
2. Condenser :-
➤ इसका काम है Compressor से आने वाले गैस को द्रव के रूप में बदलना.
पार्ट –3
3. Drier फ़िल्टर :-
➤ Drier filtter का काम है Condenser से आने वाले द्रव को छान कर आगे कैपलरी ट्यूब में भेजता है.
पार्ट –4
4. Capillary ट्यूब :-
➤ Capillary ट्यूब का काम है कि हाइ प्रेसर को Low प्रेसर में Convert करना तथा Evaporator को देता है.
पार्ट –5
5. Evaporator :-
➤ Evaporator का काम है कि किसी भी जगह/या वस्तु से गर्मी खिच कर ठंडक पहुँचाना. कैपलरी ट्यूब से आने वाले Liquid को गर्म कर भाप/वाष्प में बदलता है, Evaporator को फ्रीजर भी कहते है.
फ्रिज के पार्ट्स – Parts of Refrigerator in Hindi
फ्रिज के मुख्य 5 भाग ( पार्ट्स ) होते हैं, जो कुछ इस प्रकार है.
1. Compressor
2. Condenser
3. Drier filtter
4. Capillary ट्यूब
5. Evaporator/ freezer
अब हम हर एक भाग के बारे में जानने की कोशिश करेंगे तो नीचे दी गयी हर पॉइंट को बारीकी से समझे.
1. Compressor :-
यह एक प्रकार का मोटर होता है जो हवा को एक जगह से दूसरे जगह भेजता है. इसके अंदर तीन line होता है, जिसमें एक होल को सेक्शन line कहते है, इसी line से गैस खिचता है. दूसरा को discharge line कहते है, जिससे गैस निकलती है और तीसरी को चार्जिंग लेन कहते है जो Gas/ Oil डालने के लिए प्रयोग किया जाता है.
चलिए एक line से समझते है–
➤ Compressor एक लेन से हवा/गैस खिचता है तथा दूसरे लेन से छोड़ता है, फिर Condenser को भेजता है. इस प्रकार की प्रक्रिया चलती रहती है.
2. Condenser :-
फ्रिज के पीछे लोहे की जाली होती है गोल-गोल जिसे हम Condenser कहते है. इसका काम है Compressor से आने वाली गैस को द्रव बनाना फिर फ़िल्टर को भेजना.
3. Drier filtter :-
Drier filtter का काम है कि Condenser से आने वाले द्रव को फ़िल्टर करना, फिर उसे Capillary ट्यूब को भेजना.
4. Capillary ट्यूब :-
कैपलरी ट्यूब का काम होता है कि हाइ प्रेसर को Low प्रेसर में Convert करना तथा Evaporator को देता है.
5. Evaporator/frigger :-
कैपलरी ट्यूब से आने वाले liquid को गर्म कर भाप में बदलता है, इसे फ्रीजर भी कहते है. Evaporator का काम है किसी भी जगह या वस्तु से गर्मी खिंच कर ठंडक पहुँचाना होता है.
फिर Evaporator Compressor को गैस देता है. ये चक्र चलता रहता है. फ्रिज ठंडा होते रहता है.
Refrigerator के फायदे – Advantages of Refrigerator in Hindi
1. हमारा घरेलू खाद्य-सामाग्री सुरक्षित रहता है.
2. हम पानी से बर्फ बना सकते है आसानी से.
3. पेप्सी, कोकोला, मजा, सॉफ्ट ड्रिंक इत्यादि को कुछ दिनों तक सुरक्षित रख सकते है.
4. एक दिन खाना बना कर तीन-चार दिनों तक खाना सुरक्षित रख सकते है.
Refrigerator के नुकसान – Disadvantages of Refrigerator in Hindi
दोस्तों जहाँ तक नुकसान की बात है तो ये फ्रिज आने वाले समय में हमलोगों का दुश्मन बन सकता है, क्योंकि इसके नुकसान सुनकर आप चौक जाएंगे. तो देर किस बात की !
1. ओज़ोन परत को नुकसान पहुँचाती है, क्योंकि फ्रिज से सीएफसी गैस निकलता है जो ओज़ोन परत को नुकसान पहुँचाती है.
2. फ्रिज का पानी हमारे शरीर को हानि पहुँचाता है.
3. अगर हम फ्रिज की साफ सफाई न करे तो डेंगू हमारा आमंत्रण स्वीकृत कर सकता है.
FAQs :-
Q. रेफ्रिजरेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
A. प्रशीतन या प्रशीतक, प्रशीतक या रेफ्रिजरेटर.
आपने क्या सीखा - Refrigerator in Hindi
प्रिय पाठकों, आपको फ्रिज से संबंधित छोटी-छोटी जानकारी जरूर मिला होगा और हमें पूरा उम्मीद है कि अगर आपको फ्रिज के बारे में विस्तृत से नहीं जानते होंगे तो कुछ नया आपको सीखने को जरूर मिला होगा.
आपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा कि Refrigerator (फ्रिज) क्या है ( What is Refrigerator in Hindi ) और कैसे काम करता है?, Refrigerator Kya Hai Hindi. साथ में आप अन्य के बारे में पूरी जानकारी सीखें होगें.
" अब हम जानते है कि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न नहीं होंगे फ्रिज के बारे में. क्योंकि हम आपके लिए हमेंशा कनफ्यूजशन रहित ब्लॉग पोस्ट लाते रहते है."
तो मेरे प्यारे पाठकों, यदि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने मित्रों, दोस्तों, बंधुओं के साथ साझा करे, ताकि उन तक इस प्रकार की जानकारी पहुँचे सके ताकि ये मेरा प्रयास सफल हो.
मित्रों फिर मिलते है कुछ नये आर्टिकल के साथ इस आर्टिकल को रीड करने के लिए धन्यवाद आपको.