नमस्ते दोस्तों, TechZoneHi Tech ब्लॉग Website में आपका स्वागत है.
कई व्यक्तियों का सलाह होता है कि फोटोग्राफर केवल शादी-विवाह में ही पैसे कमाई कर सकता है. रूकिए दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आपका भ्रम भी दूर हो सकता है.
पुराने लोगों की बात अब पुरानी हो चुकी है इसीलिए इस Technology ब्लॉग Website में हमेंशा नए जमाने का टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी तरह से बताया जाता है, जो समय के अनुसार ही अपडेट करने में विश्वास करता है.
डिजिटल युग में डिजिटल की दुनिया में सीखने वाले व्यक्ति समय के अनुसार विकास करता ही रहता है.
यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है तो यह पोस्ट आपके लिए शानदार और जबरदस्त हो सकता है, क्योंकि इसमें आपके लिए कमाई करने का दरवाजा खोला जा रहा है.
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन फोटो कैसे बेचें और भी सवाल जो कि एक फोटोग्राफर के दिमाग में ज्यादातर बार चलता ही रहता है. वर्तमान समय में फोटो को Capture करना आसान हो चुका है, क्योंकि स्मार्टफोन में ही Camera से फोटो खींचने का ऑप्शन पहले से ही मौजूद होता है.
High Quality का फोटो Smartphone से भी Capture आसानी से कर सकते है और अपने तरीके से उस फोटो का इस्तेमाल भी करने के लिए स्वतंत्र है.
दोस्तों, यदि आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना सीखना चाहते हैं तो आपके पास DSLR या Mirrorless Camera जरूर होना चाहिए, तभी आप भविष्य में प्रोफेशनल तरीके से फोटो Click कर सकते है.
लेकिन वर्तमान समय में स्मार्टफोन ही काफी बेहतरीन कार्य कर सकता है.
आइए पाठकों इस ब्लॉग पोस्ट में जानते है कि Photography/Photo Se Paise Kaise Kamaye – फोटो से पैसे कैसे कमाए.ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं – Photo Sell Kaise Kare Aur Paise Kaise Kamaye, Images Se Paise Kaise Kamaye, फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन Photo कैसे Sell करें.
.webp)
Image : Photo Se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए क्या करना होता है ?
प्रिय पाठकों, यदि आप सच में फोटो को बेचने के लिए तैयार है, तो सही बात है.
अब आप मानसिक रूप से अपने प्रोफेशनल फोटोग्राफी की ओर कदम बढ़ाने के लिए Ready हैं.
ऑनलाइन की दुनिया में कार्य करने के लिए कुछ नियम और शर्त का पालन अच्छी तरह से करना होता है, जिसका तात्पर्य है – कॉपीराइट (Copyright) जो डिजिटल की युग में काफी मायने रखता है.
# आपका फोटो स्टॉक आपके माध्यम से मेहनत किया हुआ होना चाहिए.
# किसी का Copyright Image बेचने की कोशिश न करें, लेकिन ऐसा करते हुए पाए जाने पर आपका अकाउंट बैन या बंद हो सकता है. इसीलिए कोशिश करें कि Copyright Free Images जो Original आपका होना चाहिए.
# आपका फोटो Unique होना चाहिए, जो कि ग्राहकों को पसंद आए, ताकि ग्राहक आसानी से Image खरीदकर अपने Use करने के लिए इस्तेमाल कर सके.
# Stock Photography Website का नियम और कानून समय के अनुसार बदलता ही रहता है, इसीलिए इसका पालन करना अनिवार्य होता है.
ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए अकाउंट कैसे बनाए ?
आइए जानते है कि Stock Photos Website पर फोटो बेचने के लिए अकाउंट कैसे बनाना चाहिए.
Step 01 :–
सबसे पहले Top Stock Photo Website का चुनाव करें, जो कि डिजिटल की दुनिया में ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फोटो वेबसाइट हो और कमाई करने के मामले में भी आगे हो.
अब एक Stock Photos Website का नाम जैसे Shutterstock चुन चुके है.
Step 02 :–
Shutterstock के Contributor Sign Up पर क्लिक करके Contributor Account अच्छी तरह से सावधानी पूर्वक Form भर लेना चाहिए.
Step 03 :–
Payment Option चुनने से पहले Bank Account और Digital Payment Mode जैसे PayPal में अकाउंट बनाकर Stock Photo Website Contributor Account से Connect कर लेना चाहिए.
Step 04 :–
Unique Photos जो आपके द्वारा Capture किया गया हो उसे Photo Editor Software से Professional तरीके से Edit करके Ready करने के बाद Contributor Account से Log In करके Photos Upload करना चाहिए.
Step 05 :–
Photos Upload होने के बाद Stock Photos Website का टीम आपको Approved कर देने बाद आप समय के अनुसार Unique Photos अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.
Step 06 :–
Stock Photos Website का Terms & Conditions को अच्छी तरह से पढ़कर फॉलो करना चाहिए.
Step 07 :–
प्रतिवर्ष मौसम के अनुसार नए-नए फोटो को Click करके अपलोड करने से आपका कमाई में वृद्धि हो सकती है.
Step 08 :–
जब आपका फोटो को ग्राहक खरीदेगा, उसके बाद ही आपकी कमाई होती है.
Step 09 :–
अन्य Photo Contributors से सीखकर अपना Photos को बेहतरीन बनाकर Upload करना चाहिए.
Step 10 :–
समय के अनुसार Photography Skills को Improve करें और Unique Photos को शानदार बनाकर Upload करना चाहिए.
अब आप समझ चुके है कि अपना Unique फोटो को ऑनलाइन तरीके से Stock Photo Websites से कैसे बेचें और पैसे कमाई करें.
फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है ?
–Shutterstock.com
–Alamy.com
फोटो सेलिंग वेबसाइट को अच्छी तरह से Research करके ही Contributor Account बनाकर अपने फोटो को बेचना शुरू करना चाहिए.
आपने इस आर्टिकल में Stock Images Websites का नाम के बारे में जानकारी हासिल किए हैं, इसीलिए शुरूआती समय में इन्हीं वेबसाइट में अकाउंट बनाकर फोटो अपलोड करना शुरू कर देना चाहिए.
दोस्तों Start करने से ही आगे का रास्ता खुलता जाता है.
– नियमित रूप से मेहनत करते रहना चाहिए.
– Trends के अनुसार Image को अपलोड करना चाहिए.
– Unique Images Content अपलोड करने की कोशिश करना चाहिए.
– कम-से-कम सप्ताह या महिना में फोटो जरूर अपलोड करने की कोशिश करना चाहिए.
– अपने Photography Skill को समय के साथ निखारना चाहिए, ताकि अच्छा फोटो अपलोड करके कमाई कर सको.
Photography/Photo Se Paise Kaise Kamaye – फोटो से पैसे कैसे कमाए (ऑनलाइन Photo कैसे Sell करें)
शटरस्टॉक पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए – Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye
Shutterstock एक Stock Images Websites है जो कि American Company के रूप में कार्य करती है.
इस वेबसाइट पर High Quality Photos उपलब्ध करवाती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि Shutterstock Website से लाखों Photographers और Designers Contributors के रूप में जुड़कर कार्य करके पैसे कमाई कर रहे हैं.
यदि आप Photographer है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है कि आप Shutterstock वेबसाइट के साथ जुड़कर अपने Photos या Vector Images को आसानी से बेचकर पैसे कमाई कर सकते है.
शुरुआती समय में सबसे पहले आपको अपने फोटो या इमेज को बेचने की कोशिश करना चाहिए. जैसे-जैसे आपको अनुभव होता जाएगा ठीक उसी प्रकार से कमाने के दायरा धीरे-धीरे फैला सकते है.
जैसे कि Sound Effect Audio और High Quality का Video Footage को Shutterstock वेबसाइट पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है.
इसकी सबसे विशेष बात यह है कि शटरस्टॉक से कमाई करने से पहले आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता है, क्योंकि Shutterstock Contributor Account निःशुल्क ( Free ) में बनाकर अपने मेहनत के दम पर अच्छा फोटो खींचकर अपलोड करके पैसे कमाई कर सकते हैं.
Alamy Se Paise Kaise Kamaye – Alamy पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
फोटो बेचकर पैसे कमाई करने का एक अच्छा तरीका Alamy Stock Photos Website आपके लिए हो सकता है.
दोस्तों यदि आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के रूप में कार्य कर रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है. अब आप फोटो को ऑनलाइन तरीके से
Alamy Stock Photography Website के माध्यम से बेचकर एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं और धीरे-धीरे आप फाइनेंशियल Freedom की तरफ आगे बढ़ सकते हैं.
आपको बता दे कि Alamy Stock Images And Videos Website पर अपना Photography Skill के कार्य को बेच सकते है और साथ में पैसे भी कमा सकते है.
Alamy Website का महिना में करोड़ों का Traffic आता है, इसीलिए इस वेबसाइट के ट्रैफिक से अनुमान लगा सकते है कि फोटो को खरीदने वालों की संख्या कितनी हो सकती है.
एक फोटोग्राफर की एक बड़ी समस्या होती है कि अपने Unique फोटो को कैसे बेचें तो इसी प्रकार की समस्याओं का समाधान ही Alamy.com है, जो कि फोटो या Video Footage को बेचने में आपकी सहायता प्रदान करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है.
istockphoto Se Paise Kaise Kamaye – iStockPhoto पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
Shutterstock & Alamy की तरह ही iStockPhoto Website आपके फोटो को बेचने में एक फोटोग्राफर या डिजाइनर की मदद करता है और वास्तव में पैसे कमाने की जरिया प्रदान करता है.
यदि आप Creative Photographer है तो क्रिएटिव तरीके से फोटो खींचकर आसानी से iStockPhoto
से कमाई कर सकते हैं.
iStockPhoto पर Contributor Account बनाकर फोटो को Approval करने के लिए भेजना होता है, उसके बाद iStockPhoto का टीम Photos को Reviews करने के बाद Approved करने के बाद ही iStockPhoto Website पर आपका फोटो लाइव हो जाता है.
इस Website के Trending Photos को समझकर Photo Upload करने से ग्राहक के द्वारा फोटो ज्यादा मात्रा में Download किया जाता है.
iStockPhoto Website पर आप Camera के द्वारा खींचा हुआ Photo Design Software को द्वारा बनाया गया Vector Images और Sound बिना आवाज वाला Video Clip ( Footage ) को Sell किया जाता है.
समय के अनुसार एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर को अपडेट होना पड़ता है और Extra पैसे कमाई करने का तरीका भी खोजना पड़ता है.
निष्कर्ष ( Photo Selling And Earn Money ) :-
यदि आप फोटोग्राफर है तो पैसे कमाई करने का दरवाजा और आपके लिए खुल चुका है. इसलिए अच्छे फोटोग्राफर की तरह ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए तरीका सीख चुके हैं और मेहनत आपको करते रहना चाहिए.
इस लेख में आपने समझने और जानने की कोशिश किए हैं कि ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं – Photo Sell Kaise Kare Aur Paise Kaise Kamaye, Photography/Photo Se Paise Kaise Kamaye – फोटो से पैसे कैसे कमाए, फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन Photo कैसे Sell करें को पढ़कर आपको जरूर पसंद आया होगा.
हमें उम्मीद और आशा है कि जो व्यक्ति को फोटोग्राफी का शौक है उस व्यक्ति तक यह ब्लॉगपोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें, ताकि वे भी पैसे कमाई करके आगे बढ़ सके और आपको आदर कर सके.
अपना अनमोल समय देने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ने के साथ सीखने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.
Digital India की ओर एक कदम...