वाईफाई (WiFi) क्या है (What is WiFi in Hindi) और वाईफाई कैसे काम करता है |WiFi कनेक्शन कैसे करें | WiFi Kya Hai in Hindi


नमस्ते दोस्तों, इस TechZoneHi Technology Blog में आपका स्वागत है.


WiFi Kya Hai in Hindi : आपके समय को ध्यान मे रखते हुए हम आपके लिए लाये है WiFi की पूरी जानकारी. तो चलिए जानते है WiFi के बारे में.

WIFI एक  ऐसी युक्ति/यंत्र है, जिसके माध्यम से हम बिना किसी तार (wire) का प्रयोग किये बिना अच्छी इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते है.

WiFi एक टेक्नोलॉजी है, जब से लॉन्च हुई है तब से दुनिया मे इंटरनेट सेवा और भी लोकप्रिय हो गया है. क्योंकी WiFi हमें इंटरनेट स्पीड काफ़ी अधिक देता है. यदि आप WiFi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने लिए पूरे ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ें.


आइए पाठकों इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि WiFi (वाईफाई) क्या है – What is WiFi in Hindi, वाईफाई (WiFi) कैसे काम करता है, और WiFi (वाईफाई) कनेक्शन कैसे करें, वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है. और बहुत सारे सवालों का जवाब आपको इसी ब्लॉग पोस्ट में मिलेगा जो कि आपके लिए विशेष ज्ञान हो सकता है.


WiFi वाईफाई क्या है –What is WiFi in Hindi

Image Of WiFi in Hindi


WiFi (वाईफाई) क्या है – What is WiFi in Hindi |WiFi Kya Hai in Hindi


सामान्य शब्दों में WiFi की परिभाषा कुछ इस प्रकार है –

WiFi एक सरल टेक्नोलॉजी है, जिसके माध्यम से आप कम समय में फास्ट इंटरनेट सेवा का आनंद उठाते है.


आप आसान शब्दों में इसे आप अजूबा आविष्कार भी कह सकते है, क्योंकि बिना किसी तार (Wire) का उपयोग कर आप इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते हैं .


आज बड़े-बड़े कार्यालय से लेकर छोटे कार्यालय में तो लगभग कार्य WiFi इंटरनेट टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर हो गया है. हर एक उपकरण WiFi से Connected रहता है, क्योंकि इसका जो सेटअप होता है जो बहुत ही आसान या सरल होता है. किसी भी प्रकार का वायरिंग की जरूरत नहीं रहती है. कोई ताम-झाम की आवश्यकता भी नहीं रहती है.


WiFi (वाईफाई) का फुल फॉर्म क्या है – Full form of WiFi in Hindi


WiFi का फुल फॉर्म है, जो कुछ अलग तरीके से आपके समक्ष नीचे प्रदर्शित है –

Wi – Wireless

Fi – Fidelity


Wi-Fi Ka Full Form (पूरा नाम) – Wireless Fidelity.


हिंदी में इसे आप बिना तार वाला संबंध (वायरलेस रिलेशनशिप)भी कह सकते है. जैसे हमलोगों के आम जीवन में किसी से प्यार (Love) होता है तो क्या प्यार होने के लिए किसी उपकरण की आवश्यकता होती है. नहीं, बिना किसी उपकरण का संपर्क बन जाता है, मन के रेंज के मुताबिक प्यार हो जाता है.


वाईफाई (WiFi) कैसे काम या कार्य करता है – How WiFi works in Hindi


यदि आप गूगल पर WiFi कैसे काम करता है ये सर्च किये है और ये आर्टिकल आप तक पहुँच ही गया है. तो आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि अधूरा पढ़ने से अधूरी ज्ञान प्राप्त होगी.


तो चलिए जानते है कि WiFi कैसे काम करता है. उससे पहले एक छोटा सा बिन्दु को समझते है, ताकि आपको समझने मे कोई परेशानी या कठिनाई ना हो.


Router :– एक ऐसा नेटवर्किंग Device है, जो Multiple Network का Management स्वयं करता है. जैसे – Data ट्रांसफर, पॉकेट ट्रांसफर etc.


तो मेरे प्रिय साथियों चलिए अब जानते है WiFi कैसे काम करता है.

WiFi राउटर के माध्यम से रेडिओ सिग्नल का प्रयोग कर Router मे लगे एंटीना के माध्यम से सिंग्नल रिसीवर के द्वारा सिग्नल रिसीव करता है. रिसीव किये हुए सिग्नल को अपने रेंज के अनुसार अपने चारों तरफ फैला देती है. उस रेंज मे कोई भी वैसा डिवाइस जिसमें WiFi सिग्नल Receiver In-Built रहता है.


तो उस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस सिग्नल को रिसीव कर WiFi नेटवर्क से जुड़कर नेटवर्क का यूज़ कर सकते है. Router का सिग्नल रेंज कम होने के कारण इंटरनेट का स्पीड काफी अधिक होता है.


तो अब आप समझ गए होंगे कि WiFi कैसे काम करता है. हमारी टीम की यही खासियत है कि हर एक तथ्यों को सुनियोजित तरीके से आपके समक्ष प्रस्तुत करे, ताकि आपको कोई परेशानी न हो.


वाईफाई (WiFi) का इतिहास – History of Wi-Fi in Hindi


WiFi  के इतिहास को समझने के लिए क्या आप जानते है नीचे दिये गए इस Keypoint के बारे में !


• क्या आप जानते है कि WiFi का आविष्कार किसने किया?

• क्या आप जानते है कि WiFi का आविष्कार कब हुआ और क्यों किया गया ?

किसी देश में सबसे पहले WiFi का इस्तेमाल हुआ था, उसका रेंज कितना था?


यदि आपका उत्तर नहीं है. तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि नीचे दिए गये इस आर्टिकल के भाग में सभी प्रश्नों का उत्तर साझा की गयी है. बहुत ही सरल शब्दों में, तो अब जानते है WiFi का संक्षिप्त इतिहास को, हर एक पहलु को बारीकी से समझते है.


➤ WiFi का आविष्कार 1991 ई में जॉन ओ सुललीवन (Er.John O'Sullivan) नामक वैज्ञानिक ने किया था, जिनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था.


WiFi का आविष्कार एक टीम वर्क था, उस कंपनी का नाम Commonwealth Scientific and Industrial Research (CSIRO) था. लेकिन सबसे ज्यादा योगदान Er. जॉन ओ सुललीवन सर का था, इसलिए इन्हें वाईफाई का आविष्कारक कहते है.


  WiFi का कुछ संस्करण (Version) जिसकी सूची नीचे दी गयी है.


* First Version का नाम 802.11 था. जिसका स्पीड 2Mbit/s था और इसे 1997 ई में लॉन्च किया गया था.


* Second Version जो 802.11a था. जिसे 1999 में IEEE ( Institute of Electrical and Electronics Engineering Company ) ने लॉन्च किया था जिसका स्पीड 54mbps था, ये कंपनी के लिए बनाया गया था.


* 3rd Version जो 802.11b था, जिसे 1999 में ही इसे घरेलू यूज के लिए USA में प्रयोग किया गया था. इसका रेंज (पकड़ ) 115 फिट तक काम करता था.


* 4th Version जिसका नाम 802.11g था. जो पिछले WiFi में बदलाव कर नया संस्करण अपडेट किया गया. जिसे सन् 2003 में प्रकाशित की गई थी, इसका स्पीड 54 Mbps था. इसका रेंज 125 फिट तक काम करता था.


* 5th Version जिसका नाम 802.11n था, इसे 2009 में प्रकाशित किया गया था. इसका रेंज 230 फिट तक काम करता था और स्पीड 54mbps ही था.


* 6th Version जिसका नाम 802.11ac था, इसे 2014 में प्रकाशित किया गया. इसका स्पीड 1.3Gbps था और 115 फिट तक काम करता था.


* 802.11ax जो वर्तमान समय मे चलने वाला WiFi संस्करण है, जिसकी स्पीड 10Gbps है.


WiFi के फायदे – Advantages of WiFi in Hindi


Wi-Fi के फायदे इस प्रकार है –

* WiFi से हम एक साथ बहुत सारे मोबाइल, लैपटॉप, या वैसे सभी यंत्र जिसमें WiFi से जुड़ने की युक्ति हो, उसे जोड़कर एक साथ कनेक्ट कर सकते है, और वाईफाई का लाभ उठा सकते है.


* WiFi का रेंज कम होने के कारण इंटरनेट की स्पीड काफी अधिक होता है.


* जेनरल सिम नेटवर्क की तुलना में WiFi हमारे इंटरनेट कनेक्शन के पैसे को बचाता है, क्योंकि WiFi का मूल्य कम होता है.


* रिमोट कण्ट्रोल से काम करना आसान हो जाता है, क्योंकि रिमोट कण्ट्रोल करने के लिए दो Device (यंत्र ) को एक नेटवर्क से जुड़ना जरूरी होता है.


* WiFi के एक्सेस बिंदु (Access Points) से हम किसी को भी जोड़ या हटा सकते है. इसका मतलब हम किसी अन्य लोगों को जोड़ (Add) या ब्लॉक (Block) कर सकते है.


* कम पैसा में मन भर के आनंद लेते है WiFi से.



WiFi के नुकसान – Disadvantages of WiFi in Hindi

WiFi का नुकसान निम्नलिखित है –

1. WiFi किसी सीमित क्षेत्र के लिए है, हम उसके एरिया से आगे लुफ्त नहीं उठा सकते है.


2. WiFi में Security कम होता है, क्योंकि ये वायरलेस (Wireless) होता है.


3. जब बहुत सारे डिवाइस एक साथ कनेक्ट हो जाता है तो WiFi का स्पीड कम हो जाता है.


4. आप कहीं से भी कनेक्ट नहीं हो सकते है, क्योंकि कनेक्ट होने के लिए उसके रेंज मे आना अनिवार्य है.



WiFi (वाईफाई) कनेक्शन कैसे करें या अपने डिवाइस को वाईफाई से कैसे जोड़ें ?


WiFi डिवाइस मार्केट में अलग-अलग कंपनी के आपके बजट के हिसाब से डिजाइन की हुई है. आप अपने आवश्यकता के अनुसार उसे खरीदकर उसे लगवा सकते है. अपने घर, ऑफिस, रूम कहीं भी और कभी भी जिसे आप WiFi Device (यंत्र) कहते हैं.


Step 01 :–

WiFi से कनेक्ट होने के लिए सबसे पहले WiFi Device को चालू कीजिए.


Step 02 :–

अब आप अपने डिवाइस का WiFi ऑन करने के ठीक बाद फिर Search/Refresh कीजिए. आपके स्क्रीन पर आपका जो WiFi का नाम होगा वो आपके स्क्रीन पे दिखाई देगा.


Step 03 :–

उसके बाद फिर उस पे क्लिक करे और उसके बाद पासवर्ड Enter कीजिए.


फिर कुछ सेकंड प्रतीक्षा कीजिये, उसके बाद फिर कनेक्ट होकर WiFi का आनंद लीजिए. धन्यवाद!


मैं आशा करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि WiFi से अपने डिवाइस को कैसे कनेक्ट करे.



वाईफाई  की रेंज कितनी होती है?


आज नए टेक्नोलॉजी का जमाना है इसीलिए आप अपने बजट के हिसाब से वाईफाई (WiFi) की दूरी रेंज तय करवा सकते है. आप अपने आवश्यकता अनुसार इसमें बढ़ा या घटा सकते है.


अलग-अलग कंपनी का WiFi रेंज भी अलग-अलग दे सकता है, इसीलिए अपनी दूरी रेंज अपने अनुसार से निर्णय लेकर मार्केट से वाईफाई डिवाइस खरीद सकते हैं.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( WiFi in Hindi )  :–


Q. वाईफाई के जनक (Father of WiFi) कौन था ? - वाईफाई के जनक – Father of WiFi

A. जॉन ओ सुललीवन ( Er. John O'Sullivan ) नामक वैज्ञानिक ने किया था जिनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वाईफाई के जनक (Father of WiFi) जॉन ओ सुललीवन ( Er. John O'Sullivan ) नामक वैज्ञानिक था.



आपने क्या समझा ( WiFi in Hindi ) :–


प्रिय पाठकों, आपको WiFi से संबंधित छोटी-छोटी जानकारी जरूर मिला होगा. हमें पूरी उम्मीद है कि अगर आपको वाईफाई के बारे में विस्तृत से नहीं जानते होंगे तो कुछ आपको सीखने को जरूर मिला होगा.


आपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा कि वाईफाई क्या है (What is WiFi in Hindi) और WiFi (वाईफाई) कनेक्शन कैसे करें, वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है, और वाईफाई कैसे काम करता है. साथ में अन्य के बारे में पूरी जानकारी सीखें होगें.


WiFi क्या है – WiFi in Hindi और वाईफाई कैसे काम करता है - ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों से भी साझा करें, ताकि आपका मित्र भी आपके तरह  शिक्षित बने, ताकि मेरा भी एक ही सपना है. आपको कम समय में अच्छा Content दे ताकि आप परेशान न हो.


इस पोस्ट के द्वारा यह जानकारी आपको कैसा लगा है. यदि आपको सही में पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके कार्य करने के लिए मनोबल और उत्साह बढ़ा सकते है.


Digital India की ओर एक कदम...


बहुत-बहुत आपका धन्यवाद!



Previous Post Next Post

Ads Before Post

Ads After Post