नमस्ते दोस्तों, TechZoneHi Technology Blog में आपका स्वागत है.
जैसा आप जानते है कि बिना कंप्यूटर हार्डवेयर के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर नहीं चल सकता है. सॉफ्टवेयर हार्डवेयर के बिना अधूरा-अधूरा सा लगता है और कार्य करने का हिम्मत भी नहीं जुटा पाता है.
यदि आप कंप्यूटर सीखने के लिए उत्सुक हैं तो आपको कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि हार्डवेयर कंप्यूटर का ही हिस्सा होता है.
जैसे कि आप जानते हैं– कंप्यूटर को अच्छी तरह से चलाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की आवश्यकता जरूर होती है.
आइए दोस्तों, आपका समय बर्बाद ना करते हुए इस पोस्ट को आपकी जानकारी के लिए आगे बढ़ाते हुए जानेंगे और समझेंगे कि कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है और कितने प्रकार के होते है -(What is Computer Hardware in Hindi).
Image Of Computer Hardware in Hindi
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है? (What is Computer Hardware in Hindi)
सामान्य भाषा में COMPUTER HARDWARE की परिभाषा कुछ इस प्रकार है. COMPUTER के वैसा सभी भाग जिसे हम नंगी या खुली आँखों से देख सकते है या जिसमें कुछ वजन/भार (ठोस) हो, उसे HARDWARE कहते है.
दूसरे शब्दों में परिभाषा कुछ इस प्रकार है-: COMPUTER में पाये जाने वाले वैसे सभी अंग (पार्ट्स) जो कुछ स्थान/जगह छेकती हो उसे कंप्यूटर हार्डवेयर (HARDWARE) कहते है.
हार्डवेयर क्या कार्य करता है?
HARDWARE का कार्य :- जैसे हमारे शरीर को सुरक्षित रखने के लिए भगवान ने कुछ उपयोगी Hardware(अंग) दिये है.
जैसे :- हड्डी, मांसपेशियाँ, पसली आदि. उसी प्रकार कम्प्यूटर को भी सुरक्षित संचालन करने के लिए बहुत सारे Hardware को सम्मलित किया गया है.
जैसे :- CPU, MONITOR, MOUSE, Keyboard, TOUCHPAD,..., इत्यादि.
COMPUTER के मुख्य HARDWARE को CPU कहते है.
कंप्यूटर हार्डवेयर (HARDWARE) का उदाहरण :-
COMPUTER HARDWARE जो कुछ इस प्रकार है.
जैसे :-MOTHERBOARD, CPU, MONITOR, MOUSE, TOUCHPAD, RAM, ROM, ट्रांजिस्टर इत्यादि.
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है ? - Computer Hardware in Hindi
➤ COMPUTER में पाये जाने वाले वैसे सभी अंग (पार्ट्स) जो कुछ स्थान/जगह छेकती हो उसे कम्प्यूटर HARDWARE कहते है.
➤ COMPUTER का कुछ मुख्य HARDWARE जो इस प्रकार है. जैसे- CPU, KEYBOARD, MOUSE, MONITOR, CAMERA, RAM, ROM, HARD DISK, USB सॉकेट इत्यादि।
➤ HARDWARE का काम है – कम्प्यूटर SYSTEM को सुरक्षित ढंग से संचालन करने के लिए Hardware पार्ट्स को सम्मलित किया गया है. बिना HARDWARE का COMPUTER का कोई आस्तित्व नहीं है.
आगे कि पंक्ति में चलिए जानते है कुछ HARDWARE पार्ट्स के बारे में,
कंप्यूटर हार्डवेयर (Hardware) कितने प्रकार के होते है - How Many Types of Hardware in Hindi
किसी भी ठोस वस्तु/सामग्री को HARDWARE कहते है. COMPUTER HARDWARE को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है.
1. आंतरिक हार्डवेयर (INTERNAL HARDWARE )
2. बाहरी हार्डवेयर (EXTERNAL HARDWARE)
इस दोनों बिंदु को बहुत ही बारीकी से समझने के लिए आगे चलिए पढ़ते है.
➤HARDWARE का वैसा भाग जिसे हम आसानी से देख सकते है, उसे बाहरी हार्डवेयर (EXTERNAL HARDWARE) कहते है.
जैसे:- KEYBOARD, MOUSE, TOUCHPAD, JOYSTICKS इत्यादि.
➤HARDWARE का वैसा भाग जिसे हम आसानी से नहीं देख सकते है, उसे आंतरिक हार्डवेयर (INTERNAL HARDWARE) कहते है.
जैसे:- मदरबोर्ड, RAM, ROM, ट्रांजिस्टर इत्यादि.
Internal Hardware क्या है ? (What is Internal Hardware in Hindi)
हार्डवेयर का वैसा भाग जिसे हम आसानी से नहीं देख सकते है, उसे आंतरिक हार्डवेयर (INTERNAL HARDWARE) कहते है.
जैसे :- मदरबोर्ड, RAM, ROM, ट्रांजिस्टर, Microprocessor इत्यादि.
आपको आंतरिक हार्डवेयर ( Internal Hardware ) की सूची के माध्यम से जानकारी दी जा रही है –
• Motherboard
• ROM (Read Only Memory)
• RAM (Random Access Memory)
• Hard Drive (HDD) And SDD
• Central Processing Unit (CPU)
• Graphics Card
• PSU (Power Supply Unit)
• NIC (Network Card)
• Heat Sink (Fan)
External Hardware क्या है ? ( What is External Hardware in Hindi
HARDWARE का वैसा भाग जिसे हम आसानी देख या छू सकते है, उसे बाहरी हार्डवेयर ( External Hardware ) कहते है.
जैसे :- KEYBOARD, MOUSE, TOUCHPAD, Monitor, JOYSTICKS इत्यादि.
आपको बाहरी हार्डवेयर ( External Hardware ) की सूची के माध्यम से जानकारी दी जा रही है –
• Monitor
• Keyboard
• Mouse
• Joystick
• Speaker
• Microphone
• Printer
• Touchpad
• Scanner
• UPS
कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रकार – Types of Computer Hardware in Hindi
1. इनपुट डिवाइस (Input Device)
2. आउटपुट डिवाइस (Output Device)
3. प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device)
4. स्टोरेज डिवाइस (Storage Device)
1. इनपुट डिवाइस (Input Device) :-
वैसा यंत्र जिससे हम कम्प्यूटर को कुछ देते है, उसे इनपुट यंत्र/DEVICE कहते है.
जैसे :- KEYBOARD, माऊस, JOYSTICKS, TOUCHPAD etc.
2. आउटपुट डिवाइस (Output Device) :-
वैसा यंत्र जिससे हम COMPUTER के द्वारा दिये गए परिणाम/रिजल्ट को देखते है, उसे आउटपुट डिवाइस (Output Device) कहते है.
उदाहरण :- SCREEN, OUTPUT, PRINTER, MONITOR(LED,LCD,CRT etc), PROJECTOR, SPEAKER(s), HEADPHONE ETC.
नोट:-
प्रिंटर एक INPUT और OUTPUT दोनों डिवाइस है.
Document Scan - Input Work
Print Out Document - Output Work
3. प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device) :-
कम्प्यूटर सिस्टम का वैसा भाग जो USER के द्वारा दिये गए इनपुट को आउटपुट मे परिवर्तित करता है, उसे प्रोसेसिंग यंत्र/डिवाइस कहते है. जैसे - CPU.
NOTE :- CPU को प्रोसेसिंग डिवाइस कहते है, क्योंकि USER के द्वारा दिये गए डाटा का प्रोसेसिंग CPU में ही किया जाता है.
कम्प्यूटर का दिमाग CPU को ही कहते है. जो भी आउटपुट प्रदान किया जाता है, CPU से ही सत्यापित होता है और फिर हमें स्क्रीन (OUTPUT DEVICE) पर दिखते है.
4. स्टोरेज डिवाइस (Storage Device) :-
कम्प्यूटर सिस्टम का वैसा LOCATION या भाग जहाँ DATA को SAVE किया जाता है उसे स्टोरेज कहते है. जिस डिवाइस मे स्टोर होता है उसे स्टोरेज डिवाइस कहते है.
जैसे :- RAM, ROM, HARD DISK, FLOPPY DISK etc.
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है ? ( Difference Between Computer Hardware And Software in Hindi )
➤जिसे हम अपनी नंगी आँखों से देखकर छू सकते है उसे HARDWARE कहते है, लेकिन जिसे हम नहीं देख सकते उसे SOFTWARE कहते है.
➤HARDWARE में वजन/भार होता है, बल्कि SOFTWARE में वजन/भार नहीं होता है.
➤HARDWARE को आसानी से चुरा सकते है, लेकिन SOFTWARE को आसानी से नहीं चुरा सकते है, क्योंकि
इसके लिए टेक्निकल ज्ञान बहुत ही जरूरी है.
आपने क्या सीखा :-
प्रिय पाठकों, हमें पूरी उम्मीद है – आपको इस पोस्ट को पढ़कर और समझकर जानकारी हासिल हो गई होगी कि कंप्यूटर हार्डवेयर (Hardware) क्या है और कितने प्रकार के होते है - (What is Computer Hardware in Hindi).
यदि इस पोस्ट में आपको कुछ जानकारी नहीं मिल पाई तो समय के अनुसार इस पोस्ट को और बेहतरीन बनाया जाएगा और अच्छी तथा सटीक जानकारी भविष्य में दी जाएगी.
इस ब्लॉगपोस्ट के द्वारा यह जानकारी आपको कैसा लगा. यदि आपको सही में पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके कार्य करने के लिए मनोबल बढ़ा सकते हैं.
बहुत-बहुत आपका धन्यवाद!