MrJazsohanisharma

कंप्यूटर क्या है और इसकी उपयोगिता एवं विशेषताएँ |What is Computer in Hindi| Computer Kya Hai - TechZoneHi



नमस्ते पाठकों, यह टेक्नोलॉजी ब्लॉग आपका स्वागत करता है.

जब टेक्नोलॉजी की बात करते हैं तो कंप्यूटर का नाम जरूर आता है क्योंकि टेक्नोलॉजी की दुनिया एक अद्भुत दुनिया होता है जोकि काल्पनिक से परे होता है.


जैसा आप काल्पनिक रूप में भी नहीं कर सकते हैं. टेक्नोलॉजी के द्वारा सब कुछ संभव हो जाता है. इसका हर चीज का डिजाइन तैयार करवाने के लिए कंप्यूटर का सहारा जरूर लिया जाता है.


जितने भी सेटेलाइट आकाश में छोड़े जाते हैं वह सभी कार्य कंप्यूटर से ही संभव हो पाता है.


आइए इसने ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि कंप्यूटर क्या है और इसकी उपयोगिता एवं विशेषताएँ -What is Computer in Hindi ( Computer Kya Hai ) और बहुत सारे सवालों का जवाब आपको इसी ब्लॉग पोस्ट में मिलेगा जो कि आपके लिए खास होगा.


मानव जाति को टेक्नोलॉजी की दुनिया में आने के लिए कई वर्षों का इंतजार करना पड़ा है. इसलिए इस बात को  हमेंशा ध्यान में रखें कि टेक्नोलॉजी रातों-रात नहीं आया है. बल्कि कई वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और महान व्यक्तियों का कार्य ही टेक्नोलॉजी को लाने में टेक्नोलॉजी की दुनिया को बनाने में सक्रिय योगदान दिए हैं.



कंप्यूटर क्या है - What is Computer in Hindi

Image Of Computer in Hindi



कंप्यूटर क्या है - What is Computer in Hindi


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसका उपयोग Data Processing के लिए करते है. User के द्वारा दिये गए  Input को Process करके Output प्रदान करता है.


सबसे पहले Computer का आविष्कार गणना करने के लिए ही बनाया गया था. जैसे-जैसे Technology का आविष्कार हुआ और कंप्यूटर में कुछ नए-नए बदलाव किए जाने लगे.


वैसे-वैसे COMPUTER का भी रूपान्तरण होने लगा. आज हमलोग जो COMPUTER USE करते हैं. पूर्णत: DIGIAL COMPUTER USE करते है.


कंप्यूटर को समझने का साधारण फार्मूला यह है.


Data Input - Processing - Output



कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है ? - Full Form of Computer in Hindi


साधारण आम भाषा मे बोले तो COMPUTER का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है.

इंग्लिश के Compute शब्द से ही Computer Word को बनाया गया है.

जिसका वास्तविक अर्थ गणना करने वाला होता है.


Computer एक Complete शब्द है, इसीलिए इसका कोई फुल फॉर्म नहीं है, लेकिन अलग-अलग वैज्ञानिकों या विशेष व्यक्तियों के द्वारा काल्पनिक शब्द से फुल फॉर्म को बनाया गया है.


COMPUTER का काल्पनिक फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है.


C - COMMON  

O - ORIENTED

M - MACHINE 

P - PARTICULARLY 

U - USED FOR 

T - TECHNICAL 

E - EDUCATION AND 

R - RESEARCH 


Computer का फुल फॉर्म होता है - “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research".



कंप्यूटर का मतलब क्या है ? - What is Meant by Computer in Hindi


COMPUTER का मतलब  प्रायः COUNTING से किया जाता है. COMPUTE से बना है COMPUTER जिसका मतलब गणना करना होता है.


TECHNICAL भाषा में समझने का प्रयास करे तो वो सभी ELECTRONIC मशीन जो CALCULATION ( INPUT  TO  OUTPUT  ) करने मे सक्षम हो, उसे कंप्यूटर कह सकते है. जैसे +, -, *, %, AND ETC.


कैलकुलेटर शब्द से ही कंप्यूटर का आइडिया आया था.

इसका साधारण मतलब यह है -

Calculator - Calculate

Computer - Compute



कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? - Definition of Computer in Hindi


कंप्यूटर एक हार्डवेर और सॉफ्टवेर मिलकर बना मशीन है जो USER के द्वारा दिये गए Input Data  को Process करने के बाद Output प्रदान करता है.


जैसे - 1 + 1 = 2


         1 + 4 + 3 = 8


        50 × 2 = 100



कंप्यूटर क्यों जरूरी है ?


यदि आप ये जानने के लिए उत्सुक है कि Computer क्यों जरूरी है.

आप इस Article को आराम से दिल थाम कर READING कीजिये, तो आपको जरूर मालूम हो जाएगा.


जैसा की आप जानते है कि वर्तमान में हमारा जीवन पूरी तरह से Computer पर आधारित जीवन प्रणाली है. 


सुबह जागने से लेकर रात सोने तक हम किसी-न-किसी तरह निर्भर है. एक छोटा-सा उदाहरण जैसा मेरा कोई छोटा सा कंपनी है उसका Management करना है तो हम कंप्यूटर सॉफ्टवेर के माध्यम से आसानी से हैंडल कर सकते है.


मान लीजिए - जैसे हमें जरूरत है पैसे की तो हम ATM से CASH निकालते है. यदि भूख लगता है तो हम किसी भी FOOD डिलीवरी ऐप से ऑर्डर कर मंगवाते है.


ये सभी TOOLS जैसे - ATM, food delivery Platform ये सभी COMPUTING Technology पर Dependent है.


आप ऐसे भी समझ सकते है की आज छोटा से छोटा दुकान का मैनेजमेंट कंप्यूटर सॉफ्टवेर के माध्यम से Operate किया जा रहा है.



कंप्यूटर कैसे चलाते हैं ?


 अब COMPUTER  चलाना हुआ बहुत ही आसान है. अधिकांश लोग सीख चुके है इस आर्टिकल के माध्यम से.


सबसे पहले डर को कोशो दुर भगा दीजिए क्योंकि हम आपको सबसे आसान टेक्निकल TOOLS के माध्यम से आपको सिखाऊँगा COMPUTER चलाना.


- TOOLS


- INPUT DEVICE 


- OUTPUT  DEVICE 


 • INPUT DEVICE : 

वैसा DEVICE (यंत्र) जिससे कुछ हम SHARE करते है उसे INPUT DEVICE  कहते है. जैसे - KEYBOARD ,MOUSE,TOUCH PAD AND ETC.


Keyboard :  KEYBOARD से COMPUTER को हम बटन PROVIDE करते है मतलब इनपुट देते है. जैसे हमने KEYBOARD से PRESS किया LOVE . तो  हमने INPUT (सूचना ) दी COMPUTER को । तो इसलिए KEYBOARD क्या है एक INPUT DEVICE . उसी प्रकार MOUSE ,TOUCH PAD भी INPUT DEVICE है.



 • OUTPUT DEVICE : 

वैसा DEVICE जिस पर INPUT प्रदर्शित (SHOW) करते है उसे OUTPUT DEVICE कहते है.

जैसे- MONITOR, DISPLAY, DESKTOP और PRINTER इत्यादि. ये  सभी  OUTPUT DEVICE है.



तो आपने अभी तक INPUT और  OUTPUT के बारे मे सीख चुके है.


चलिए आगे सीखते है –


तो सबसे पहले जानते है कि COMPUTER को हम OPEN कैसे करते है.


FIRST STEP :-

1. POWER बटन को सर्च कीजिए.


2. PRESS  कीजिए POWER बटन को.


अब आपका कंप्यूटर OPEN  हो जाएगा.


SECOND STEP :-

अब कुछ SECOND में आपका COMPUTER OPEN हो जायेगा.


अब आप जैसे MOBILE को चलाते हैं वैसे ही COMPUTER को चला सकते है.


जैसे - आप चाहते है कुछ लिखना आपने कंप्यूटर में.


सबसे पहले NOTEPAD मे कुछ लिखते है.


तो स्क्रीन के नीचे LEFT SIDE मे SEARCH बटन है उस पर क्लिक कर NOTEPAD लिख कर ENTER BUTTON PRESS कीजिए. अब आप इसमें कुछ भी TYPE/ लिख  कर सकते है.


 – यदि आप SAVE करना चाहते है तो FILE मे जाकर SAVE AS पर क्लिक करें फिर आप FILE का नाम लिखे उसके बाद  फिर OK बटन पे क्लिक करें.


 अब आपका FILE SAVE हो चुका है.


  ➨इसी प्रकार से आप किसी भी Computer APPLICATION को USE कर सकते है.



कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया ?


– इंग्लैंड के महान वैज्ञानिक Charles Babbage ने COMPUTER का आविष्कार किया.


– इनका जन्म  26 दिसंबर 1791 को लंदन में हुआ था.


– उनके पिताजी का नाम बेंजामिन Babbage था, वो पेशे से बैंकर थे.


– महान वैज्ञानिक Charles Babbage का विवाह Georgiana Whitmore नामक महिला से 1814 को हुआ था.



कंप्यूटर का संक्षिप्त इतिहास - Brief History of Computer in Hindi



– यदि आप computer के पीढ़ी के बारे मे सरल भाषा  मे जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है.


1. कंप्यूटर की पहली पीढ़ी – 1940 - 1956 “Vacuum Tubes”


⟹ प्रथम पीढ़ी की शुरुआत 1940-1956 तक का है.


⟹HARDWARE के रूप मे VACUUM TUBES का इस्तेमाल किया जाता था.


⟹1ST पीढ़ी COMPUTER सिर्फ 0,1 समझता था.


⟹ कम्प्यूटर का आकार बहुत BIG था. एक कमरा का COMPUTER हुआ करता था.



2. कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी – 1956 - 1963 “Transistors”


⇨COMPUTER की 2ND पीढ़ी की शुरुआत 1956-1963 तक का है.


⇨HARDWARE के रूप मे VACUUM TUBES के बदले Transistors Technology इस्तेमाल किया जाता था.


⟹ कम्प्यूटर का आकार 1ST पीढ़ी से छोटा था.


⟹2ND पीढ़ी COMPUTER सिर्फ  Assembly Language समझता था.


 ⟹ EXAMPLE- UNIVAC 1107, IBM 7094 and ETC . 



3. कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी – 1964 - 1971 “Integrated Circuits”


⟹ COMPUTER की 3RD  पीढ़ी की शुरुआत 1964-1971 तक का है.


⇨HARDWARE के रूप मे Transistors Technology  के बदले  Integrated Circuits  इस्तेमाल किया जाता था.


⟹ कम्प्यूटर का आकार 2ND पीढ़ी से छोटा था.


⟹3RD पीढ़ी COMPUTER में STORAGE के रूप में  Magnetic disk का USE हुआ करता था.


⟹3RD Generation COMPUTER में High-Level Languages का CONCEPT आ गया LIKE  BASIC, COBOL, Pascal.


⟹ Examples- UNIVAC 1108, IBM 370, IBM 360, and ETC .



4. कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी – 1971 - 1985 “Microprocessors” 


⟹ COMPUTER की 4TH  पीढ़ी की शुरुआत1971-1985 तक का था.


⇨HARDWARE के रूप मे Microprocessors इस्तेमाल किया जाता था.


⟹4TH पीढ़ी  कम्प्यूटर का आकार 3RD पीढ़ी से छोटा था.


⟹4TH पीढ़ी COMPUTER में STORAGE के रूप में Semiconductor Memory जैसे RAM, ROM का USE हुआ करता था.


⟹4TH Generation COMPUTER मे High Level Languages का CONCEPT आ गया LIKE  C#, JAVA, Python, JavaScript, etc.


⟹ Examples- APPLE II, IBM PC, ETC. 



5. कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी – 1985 - Present -“Artificial Intelligence” 


⟹ COMPUTER की 5TH  पीढ़ी की शुरुआत 1985-present तक  है.


⇨इसका PROCESSING स्पीड बहुत ही फास्ट है, इसका USE Target Based ऑपरेशन का अंजाम दिया जाता है.


जैसे - laptops, desktops, tablets and smartphone,इत्यादि ।



कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है ? - What is Computer Hardware in Hindi


– COMPUTER के जिस भाग को हम खुले आंखो से देख सकते है और स्पर्श कर सकते है उसे HARDWARE कहते है।


⇨ COMPUTER के मुख्य HARDWARE को CPU कहते है.


⇨ CPU को COMPUTER का दिमाग या मस्तिष्क भी  कहते है.


⇨ COMPUTER के मुख्य HARDWARE जो कुछ इस प्रकार है - KEYBOARD, MOUSE, TOUCHPAD, CPU, MONITOR, RAM, ROM, इत्यादि.



कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है? - What is Computer Software in Hindi


– COMPUTER का वैसा भाग जिसे हम नहीं देख या छु सकते है, उस भाग को SOFTWARE कहते है.


⇨ SOFTWARE को आप इस प्रकार भी समझ सकते है । जैसे हमारे शरीर का एक हिस्सा जिसे हम नहीं देख सकते उसे आत्मा कहते है.


उसी प्रकार COMPUTER का भी एक हिस्सा जिसे हम नहीं देख सकते है, उसे SOFTWARE कहते है.


⇨ SOFTWARE का कुछ उदाहरण- OPERATING SYSTEM, WINDOWS-8, WINDOWS-9, WINDOWS-10, WINDOWS-11, LINUX, UNIX, इत्यादि.



कंप्यूटर के प्रकार – Types of Computer in Hindi


 ⇒ COMPUTER को मुख्यतः 3 विभिन्न वर्गो मे बाँटा गया है.


1. Signals के आधार पर

2. आकार और उपयोग के आधार पर 

3. औचित्य/ उद्देश्य के आधार पर( BASED ON PURPOSE )


1. Signals  के आधार पर 3 भागों में वर्गीकृत किया गया है.


➤ANALOG COMPUTER   

➤DIGITAL COMPUTER 

➤HYBRID COMPUTER


अब हम हर एक POINT को विस्तृत रूप से जानने का प्रयास करेंगे–


ANALOG COMPUTER :- 

वैसा computer जो Continuous  SIgnal पर WORK करता है, उसे ANALOG COMPUTER कहते है.


जैसे - पुराना वॉच , Bike SPEEDOMETER , थर्मामीटर.


⇒ ज्यादातर इस COMPUTER का उपयोग research करने के लिए किया जाता है.


DIGITAL COMPUTER :- 

वैसा COMPUTER जो DIGITAL SIGNAL पर वर्क करता है उसे DIGITAL COMPUTER कहते है.


जैसे - LAPTOP, MOBILE, न्यू वॉच , न्यू  थर्मामीटर, NEW CAR SPEEDO METER, इत्यादि.


HYBRID COMPUTER :- 

वैसा कम्प्यूटर  SYSTEM जो ANALOG और डिजिटल दोनों Signals पर वर्क या कार्य करता है, उसे HYBRIDE COMPUTER कहते है.


जैसे - ECG electrocardiogram मशीन , आधुनिक सैटेलाइट को कंट्रोल करने के लिए HYBRIDE COMUTER का USE करते है.



2. आकार और उपयोग के आधार पर  4 भागों में वर्गीकृत किया गया है.


➤ MICRO COMPUTER 

➤MINI COMPUTER 

➤MAINFRAME COMPUTER 

➤SUPER COMPUTER 


जैसे –

MICRO  COMPUTER :- वैसे COMPUTER जिसे हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक Transfer कर सकते है, उसे माइक्रो कम्प्यूटर कहते है.



3. औचित्य/उद्देश्य के आधार पर (BASED ON PURPOSE ) पर 2 भागो मे वर्गीकृत किया गया है।


➤GENERAL PURPOSE COMPUTER 

➤SPECIAL PURPOSE COMPUTER 



कंप्यूटर की विशेषताएँ (Characteristics of Computer)


कंप्यूटर की विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है –


Speed : 

COMPUTER किसी भी कार्य को बहुत ही तेजी से करता है.


ACCURACY : 

Computer कभी भी गलत नहीं करता है. 100% accuracy के साथ रिजल्ट हमें देता है.


Storage Capacity : 

कम्प्यूटर की Storage क्षमता बहुत अधिक होता है. लेकिन मानव दिमाग से कम है क्योंकि मानव Storage infinite है.


पुनरावृत्ति : 

हम कम्प्यूटर से किसी भी प्रकार के कार्य को Command देकर बार-बार करा सकते है.


व्यापार में सहायक : 

कम्प्यूटर से किसी भी प्रकार का व्यापार से संबंधित कैलकुलेशन को आसानी से कर सकते है और पैसे की मैनेजमेंट कर सकते हैं.


Recalling Power : 

कम्प्यूटर को हम जो कुछ भी रखने के लिए देते है तो हमेंशा याद रखता है, इसीलिए याद करने की क्षमता बहुत ही प्रबल है.



कंप्यूटर के फायदे या लाभ क्या है ? (Advantages of computer In Hindi)


– खासतौर पर हम सभी जानते है कि कम्प्यूटर का लाभ क्या है. ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि आज हमलोग  सबसे ज्यादा COMPUTER आधारित जीवन शैली पर निर्भर है.


COMPUTER के कुछ महत्वपूर्ण फायदे जो कुछ इस प्रकार है.


समय का बचत :- 

COMPUTER का प्रचलन जब से प्रारंभ हुई है, इससे हमारा समय काफी हद तक बचा है.


जैसे कोई सूचना है उसे हमें फैलाना है हर एक जगह.


यदि उस सूचना को हाथों-हाथ फैलाने की कोशिश करते है. तो हमें कई दिन लग जाएगी. और यदि हम उस सूचना को प्रसारित करना चाहते है तो आज एक क्लिक पर प्रसारित हो जाएगी.


विश्वासी साथी :- 

मानव साथी हमें धोखा दे सकता है. मगर COMPUTER हमें कभी धोखा नही दे सकता है, क्योंकि मेरे द्वारा दिये गये रास्ते पर सदैव प्रगतिशील रहता है.


शिक्षा के क्षेत्र मे क्रांति :- 

आज ऑनलाइन शिक्षा क्रांति जो आयी है, सिर्फ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के ही कारण संभव हो पाया है.


शुद्धता 100% :- 

COMPUTER कोई भी OUTPUT प्रदान करता है, तो 100% शुद्धता के साथ ही.

व्यवसाय को बढ़ाने में सहायक के रूप में लाभान्वित करता है.



कंप्यूटर का उपयोग (Applications of Computer in Hindi)


COMPUTER का प्रयोग आज हम इस प्रकार करते है. जैसे कोयल के बिना बाग सुना रहता है. वैसा ही हमारे जीवन शृंखला/क्रम से कम्प्यूटर हटाना नामुमकिन सा हो गया है, क्योंकि दिन-प्रतिदिन हमलोग COMPUTER के साथ इतना घुल-मिल रहे है.


जैसे कुछ मुख्य उदाहरण से समझने का प्रयास करते है.


पैसा ही निकालना है तो ATM Computing का उपयोग करते हैं.


कोई भी समान खरीदते है तो ज़्यादातर भुगतान हम ऑनलाइन ही करना पसंद करते है. ONLINE COMPUTING का उपयोग करते है.


आज तो COMPUTER व्यवसाय का प्रमुख साधन बन गया है. एक व्यक्ति अनेक लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं, नेटवर्क Computing के माध्यम से.


जन्म (जन्म प्रमाणपत्र) से लेकर मरने(मृत प्रमाणपत्र)  तक का सूची सरकार के पास रहती है, Computing डाटा कलेक्शन टेक्निक के कारण.


आये दिन हर काम कम्प्यूटर के प्रयोग से ही हो रहा है. जैसे खाना ऑर्डर, यात्रा करनी हो, शादी करनी हो, इत्यादि. आज कम्प्यूटर से सब कुछ संभव हो रहा है.



कंप्यूटर के नुकसान या हानि क्या है ? ( Disadvantages of Computer in Hindi )


दुनिया के हर एक वस्तु मे खामियाँ होते है, उसी प्रकार कंप्यूटर का भी कुछ हानि या नुकसान जो इस प्रकार है.


Computer आत्म चिंतन नहीं कर सकता है क्योंकि जितना उसे कहा जाता है बस उतना ही करता है.


कम्प्यूटर मानव की तरह विवेकवान नहीं होता है, जो  निर्देश इंगित किया जाएगा वही प्रतिफल देगा.


COMPUTER का प्रचलन जब से आरंभ हुई है. लोग आराम फरमाने लगे हैं, क्योंकि घंटों का काम मिनटों में होने लगा है. लेकिन लोग अनेक प्रकार के बीमारी से ग्रसित होने लगे है.


COMPUTER के  स्क्रीन से आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव होते है, जो नये नये रोगों के नाम से जाने जाते है.

कभी-कभी तो चश्मे कि आवश्यकता वाली बीमारी हो जाती है.


कंप्यूटर से अधिक नुकसान नहीं, लेकिन समय के अनुसार इसका प्रभाव हो सकता है.



कंप्यूटर का भविष्य क्या है - Future Of Computer in Hindi


यदि आप चाहते है सीखना तो मेरे प्यारे दोस्तों यदि आप Computer के भविष्य के बारे मे अध्ययन करना चाहते है. तो ये नीचे दिये गए सभी बिन्दु आपके लिए सकारात्मक है.


COMPUTER का भविष्य आने वाले समय मे बहुत ही आश्चर्जनक रहेगा. जापान के एक Research में बताया गया है कि आने वाले समय मे ट्रेन से चाँद तक लोग सफर करेंगे. आज जो कुछ भी नियंत्रण आप करते है, वो सभी COMPUTER करेगा. लोगों का हर एक काम COMPUTER पर होगा.


किसान का खेती-बारी से लेकर पौधारोपन, पौधा काटने, इत्यादि ये सभी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे.


मानवीय सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए Computer Operators, Software Developers, Computer Expert, AI Expert सिर्फ नियंत्रक रहेंगे.


भविष्य में Blockchain Technology, Virtual Computer, Robotics Technology, AI Computing Technology, तेजी से बढ़ने वाला ही है.



अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - Frequently Asked Questions (FAQs)


1. कंप्यूटर के सभी कार्यों को कौन नियंत्रित करता है?

उत्तर :- CPU


2. कंप्यूटर का हिन्दी में अर्थ क्या होता है? 

उत्तर :- संगणक


3. कंप्यूटर के हार्डवेयर घटक कौन कौन से हैं?

उत्तर :- CPU, Mouse, Monitor, Keyboard, Speaker.


4. कंप्यूटर में सबसे महत्वपूर्ण हार्डवेयर घटक क्या है?

उत्तर :- C. P. U. ( Central Processing Unit )


5. भारत में पहला कंप्यूटर कब और कहां लगाया गया?

उत्तर :- पहली बार भारत देश में सन् 1952 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता में Analog Computer  से शुरुआत हुई थी.


फिर दुसरी बार, सन् 1956 कोलकाता में भारतीय विज्ञान संस्थान में एक Digital Computer HEC – 2M

स्थापित या लगाया किया गया था.

वास्तव में उसी समय से भारत देश में कंप्यूटर युग की शुरुआत मानी जाती है.


6. कंप्यूटर को भारत में कौन लाया था ?

उत्तर :- Dr.Dwijish Dutta


7. कंप्यूटर की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है?

उत्तर :- सभी कंप्यूटर भाषाओं में सबसे पुरानी - मशीनी भाषा है, जिसे Machine Language कहा जाता है.

उसके बाद Assembly Language इस्तेमाल होने लगा था.


8. कंप्यूटर की वैज्ञानिक भाषा कौन सी है?

उत्तर :- FORTRAN


9. भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर का नाम क्या है?

उत्तर :- भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ था जो कि स्वदेशी कंप्यूटर कहा जा सकता है.



आपने क्या सीखा :-


प्रिय पाठकों, आपको कंप्यूटर से संबंधित छोटी-छोटी जानकारी जरूर मिला होगा. हमें पूरी उम्मीद है कि अगर आपको कंप्यूटर के बारे में विस्तृत से नहीं जानते होंगे तो कुछ आपको सीखने को जरूर मिला होगा.


आपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा कि कंप्यूटर क्या है और इसकी उपयोगिता एवं विशेषताएँ -What is Computer in Hindi ( Computer Kya Hai ) और कंप्यूटर के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी सीखें होगें.


इस पोस्ट के द्वारा यह जानकारी आपको कैसा लगा. यदि आपको सही में पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके कार्य करने के लिए मनोबल बढ़ा सकते हैं.


बहुत-बहुत आपका धन्यवाद!




Previous Post Next Post

Ads Before Post

Ads After Post